पोस्टर मेकिंग में अंजलि, स्लोगन राइटिंग में प्रियंका प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में संविधान दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी तथा राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने सम्मानित किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, सांपला की अंजलि ने प्रथम तथा काजल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एमडीयू के दृश्य कला विभाग की नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में एमडीयू के सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी की प्रियंका ने प्रथम, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की रीतू ने दूसरा तथा दृश्य कला विभाग की स्नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं का समन्वयन प्रो. विनीता शुक्ला तथा डा. सुनीता सैनी ने किया। इस दौरान कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, एडीसी नरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।