अंजू गुप्ता बनी जीजेयू की एनएसएस समन्वयक
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वयक डा. अश्वनी कुमार का कार्यकाल पूर्ण होने पर बुधवार को इंजीनियर अंजू गुप्ता ने एनएसएस समन्वयक का कार्यभार सम्भाला। इंजीनियर अंजू गुप्ता 2018 से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रही है। उन्होंने एनएसएस समन्वयक की जिम्मेदारी देने पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई का आभार व्यक्त किया।
एनएसएस समन्वयक इंजीनियर अंजू गुप्ता ने बताया कि एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की टीम में भी बदलाव किया गया है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. विक्रमजीत सिंह व डा. ललित शर्मा के अतिरिक्त डा. विकास जांगड़ा, डा. विनिता माथुर, डा. सुनीता रानी, डा. कल्पना तथा डा. नरेन्द्र कुमार को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नवनियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी एनएसएस स्वयंसेवकों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा एनएसएस स्वयंसेवकों को सरकारी भर्ती प्रक्रिया में वैटेज देने पर भी काम किया जाएगा अभी तक सरकार द्वारा दाखिलों में 5 प्रतिशत वैटेज दी जा रही हैं। राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना, पंचकूला द्वारा अतिरिक्त ग्रांट लाई जाएगी जिससे बच्चों व समाज में जागरूकता लाई जा सकें तथा आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। उन्होंने बताया कि एनएसएस इकाई स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति अभियान तथा रक्त दान शिविर जैसे विभिन्न कार्यक्रमों पर काम कर रही हैं। एनएसएस इकाई ने जिले के पांच गांव मिर्जापुर, देवा, बहबलपुर, नंगथला तथा सातरोड़ कला गोद भी ले रखे है जिनमें समय-समय पर एनएसएस कैम्प लगाए जा रहे हैं। इस दौरान डा. संजीव माथुर, प्रो. आशा गुप्ता, प्रो. सुमित्रा, डा. सुमन बहमनी, डा. सोमदत, डा. अमितेश गोस्वामी, डा. मोहित आनन्द, दलबीर, नरेश, सतेन्द्र, ज्योति मेहता, कृष्णा, रितु यादव व मोनिका लाम्बा मौजूद रही।