सस्ती बिजली की घोषणा कांग्रेस सरकार का चुनावी स्टंट: अनिल सरीन
कहा, कैप्टन अमरेन्द्र बताए कब मिलेगी उद्योगो को पांच रुपये युनिट बिजली
लुधियाना। पंजाब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन ने पंजाब राज्य बिजली रैगुलेटरी कमीशन की तरफ से 50 पैसे से लेकर एक रुपये प्रति युनिट बिजली सस्ती करने की घोषणा को कैप्टन सरकार का चुनावी स्टंट बताया। वहीं कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को ही कम रेट पर बिजली देने के फैसले को ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया।
सरीन ने चुनावी वर्ष में 2 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को पहले 100 युनिटों तक एक रुपये युनिट, 101 से 300 युनिट बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 50 पैसे प्रति युनिट इसी तरह 2 से 7 किलोवाट कनैक्शन वाले उपभोक्ता को पहले 100 युनिटों पर 75 पैसे और अगले 101 से 300 युनिट तक 50 पैसे प्रति युनिट बिजली सस्ती देने की घोषणा को राज्य की जनता के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि उद्योगो को 5 रुपये प्रति युनिट बिजली देने का वायदा कर राज्य में सतासीन हुए कांग्रेस के रणनितिकारों ने अपने चार वर्ष के शासन में अनेक बार बिजली के रेट बढ़ाकर उद्योगो के साथ-साथ घरेलू जनता की कमर भी तोड़ दी। अब चुनावी मैदान में जनता के कोपभाजन से बचने के लिए कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने का ड्रामा कैप्टन सरकार ने किया है। चुनाव से पूर्व कांग्रेस के घोषणा पत्र में राज्य के उद्योगो को पांच रुपये प्रति युनिट बिजली देने के किए वायदे की कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को याद दिलाते हुए भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि उद्योगो को पांच रुपये प्रति युनिट कब मिलेगी। मिलेगी भी या नहीं मिलेगी।