वार्षिक परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय घुसकानी (रोहतक) में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य राजेश गुप्ता ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कनिष्ठ वर्ग में रिया और वरिष्ठ वर्ग में राशिका विद्यालय टॉपर बने। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना ही नवोदय विद्यालय समिति का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान अभिभावक एवं समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मी मौजूद रहे।