मेहंदी में अंशिता, रंगोली में भावना और कार्टूनिंग में पलक रहे अव्वल

मेहंदी में अंशिता, रंगोली में भावना और कार्टूनिंग में पलक रहे अव्वल

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ जाट शिक्षण संस्थानों के प्रधान गुलाब सिंह दीमाना और प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने किया। कार्यक्रम संयोजक नीरज ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

विजेता छात्राओं को प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने सम्मानित किया। इंग्लिश स्पीच में हिमांशी, हिंदी कविता में हिमांशी, हरियाणवी कविता में राशि, संस्कृत श्लोकोच्चारण में हिमांशी, मेहंदी प्रतियोगिता में अंशिता, रंगोली में भावना, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में कल्पना, कार्टूनिंग में पलक, संगीत में किरण, हरियाणवी डांस में कविता, जनरल डांस में किरण व पंजाबी डांस में लक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षक व छात्राएं मौजूद रहे।