सीएमबीटी में एंटी रैगिंग डे आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। रैगिंग के खतरों बारे जागरूकता की अलख जगाने के लिए एमडीयू के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में-एंटी रैगिंग डे का आयोजन किया गया।
सीएमबीटी के कार्यवाहक निदेशक डा. हरि मोहन ने कहा कि विद्यार्थियों को भयमुक्त माहौल में जीना चाहिए और अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एमडीयू में रैगिंग पर जीरो टोलरेंस हैं। उन्होंने रैगिंग की रोकथाम एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए बनाई गई समितियों बारे विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस दौरान विभाग में रैगिंग-ए साइलेंट किलर विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्राध्यापिका डा. रश्मि भारद्वाज ने किसी भी प्रतिकूल घटना बारे जागरूकता और त्वरित रिपोर्टिंग के महत्व को रेखांकित किया। प्राध्यापक डा. अनिल कुमार ने विद्यार्थियों से विभाग में फ्रेंडली वातावरण बनाए रखने और जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। /5/9