प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं अंत्योदय परिवार एवं आमजनः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
रोहतक, गिरीश सैनी। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे अंत्योदय परिवार अपने घर को आसानी से रोशन कर सकते हैं। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अंत्योदय एवं सभी पात्र परिवारों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की थी। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण सभी घरेलू कनेक्शन के लिए मान्य है। सभी आम उपभोक्ता इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में सामान्य श्रेणी के सभी नागरिकों को भारत सरकार की योजना के तहत निम्न प्रकार से सब्सिडी दी जाएगी जिसे सीएफए कहा जाता है। इस योजना के तहत एक किलो वाट पर 30000 रुपए की सब्सिडी, दो किलोवाट पर 60000 रुपए की सब्सिडी और तीन किलोवाट पर 78000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है जोकि सीधा उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जाती है। यदि कोई उपभोक्ता तीन किलो वाट से ऊपर सोलर पैनल लगवाते हैं तो भी केवल 78000 रुपए तक ही सब्सिडी दी जाएगी।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम रोहतक के अधीक्षण अभियंता मनिंदर कादयान ने बताया कि इस योजना को और बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी का भी लाभ दिया जा रहा है जो अंत्योदय परिवार पर लागू है। यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। इस योजना को अपनाकर गरीब परिवार एक तरह से मुफ्त में अपना घर रोशन कर सकते हैं। अंत्योदय परिवार के तहत आवेदन के लिए फैमिली आईडी का होना आवश्यक है।
इस योजना के तहत विशेष तौर पर गरीब एवं अंत्योदय परिवारों को शामिल किया गया जिसमें एक लाख 80 हजार रुपए तक की आय वाले और तीन लाख रुपए तक की आय वाले उपभोक्ता शामिल हैं, इसके साथ ही इन उपभोक्ताओं के मकान का स्वीकृत लोड केवल 2 किलो वाट तक का ही होना आवश्यक है जिसमें साल भर में केवल 2400 यूनिट तक ही बिजली खपत होनी चाहिए।
एक लाख 80 हजार रुपए तक की आमदनी वाले उपभोक्ता को प्रति किलो वाट 25 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलती है और यह केवल 2 किलोवाट तक ही मिलेगी। इसके साथ ही उपभोक्ता को भारत सरकार की सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा। यानी सोलर कनेक्शन एक तरह से फ्री में मिलेगा। इसी प्रकार से सोलर कनेक्शन के लिए एक लाख 80 हजार रुपए से तीन लाख रुपए तक की आमदनी वाले उपभोक्ता को दस हजार प्रति किलो वाट सब्सिडी के रूप मिलेंगे जोकि 2 किलो वाट तक है।
बॉक्स-
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना जरूरतमंद एवं अंत्योदय परिवारों के लिए बहुत ही सहायक और मददगार योजना है। पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों को इस योजना में हरियाणा सरकार की आर्थिक सहायता भी मिलती है। उन्होंने ऐसे इच्छुक उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।