पृथ्वी दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अनु व मनीषा की टीम प्रथम

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला के भूगोल विभाग के तत्वावधान में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ परमभूषण आर्य ने किया। उन्होंने विश्व पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी की सुरक्षा करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपने प्रत्येक जन्मदिन पर एक-एक वृक्ष लगाने का सुझाव दिया।
डॉ अंकिता ने कहा कि अगर हम अपने चारों ओर के वातावरण को साफ- सुथरा और हरा भरा रखेंगे तभी एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दे पाएंगे। भूगोल विभागाध्यक्षा डॉ निधि ने विद्यार्थियों को पृथ्वी संरक्षण के उपायों से अवगत करवाया।
पृथ्वी दिवस पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया। अनु व मनीषा की टीम सी प्रथम, सौरभ व विशाल की टीम ए दूसरे और हेमंत व वर्धन की टीम ई तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस दौरान सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।