दोआबा कॉलेज के एनएसएस के वालंटियर्स द्वारा अपाहिज आश्रम विज़िट
जालन्धर, 30 दिसंबर, 2023: दोआबा कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा एनएसएस के वालंटियर्स को अपाहज आश्रम जालन्धर में विज़िट कराया गया जिसमें डा.अर्शदीप सिंह- एनएसएस संयोजक व प्रोगराम अफसरों- प्रो. रंजीत सिंह व प्रो. रजनी धीर और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने वहां पर रहने वाले बुजुर्ग तथा अपाहिज नागरिकों के साथ सार्थक इंटरैक्शन कर उन्हें ज़रूरतों एवं समस्याओं को भली भाँती समझा।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज का एनएसएस विभाग विद्यार्थियों को नॉट मी बट यू के सिद्धांत के तहत समाज में स्वयं सेवा के भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है तथा इसी कड़ी के अंतर्गत विद्यार्थियों को अपाहिज आश्रम में रहने वाले बुजर्ग नागरिकों के साथ मिलकर उनकी जीवन में आने वाली रोजमर्रा की दिक्कतों तथा ज़रूरतों के बारे में समझने बूझने तथा उनकी मदद करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
एनएसएस के वालंटियर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब उन्होंने अपाहिज आश्रम में रह रहे नागरिकों से इंटरैक्शन की तो उन्हें यह जानकर बहुत दुख हुआ कि जिन माता पिता ने सारी ऊमर अपने बच्चों को पाल पोस कर बड़ा कर स्थापित किया उन्होंने अपना कर्तव्य निभाने की बजाए उन्हें बुढ़ापे में अपाहिज आश्रम में जीवन यापन के लिए छोड़ दिया जोकि बहुत दुख की बात है। वालंटियर्स ने प्रण लिया की वह अपने माता पिता की सदैव दिल से सेवा कर उनके साथ रहेंगें।