पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड में प्रवेश के लिए आवेदन 30 नवंबर तक
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर महर्षि दयानंद एंड वैदिक स्टडीज द्वारा सत्र 2024-2025 में संचालित पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एडमिशन पोर्टल ओपन है।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने बताया कि पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट 2 दिसंबर को डिस्प्ले की जाएगी तथा पहली एडमिशन काउंसलिंग भी 2 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। एडमिशन होने की सूरत में फीस 3 दिसंबर तक जमा करानी होगी। कक्षाएं तीन दिसंबर से प्रारंभ होंगी। सीटें खाली रहने की सूरत में रिक्त सीटों का डिस्प्ले और दूसरी काउंसलिंग 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।