नगर निगम रोहतक व कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्रों का आवेदन 11 फरवरी से

नगर निगम रोहतक व कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्रों का आवेदन 11 फरवरी से

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रोहतक नगर निगम तथा कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के लिए 11 से 17 फरवरी (12 एवं 16 फरवरी को छोडक़र) सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। आगामी 2 मार्च को नगर निगम रोहतक व नगर पालिका कलानौर के आम चुनाव के तहत मतदान होगा तथा 12 मार्च को मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि निर्धारित अवधि तक प्राप्त नामांकन पत्रों की 18 फरवरी को सुबह साढे 11 बजे जांच की जाएगी तथा 19 फरवरी सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसी दिन 3 बजे के बाद चुनाव मैदान में रहने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे तथा इन उम्मीदवारों की सूची चस्पा कर दी जाएगी तथा मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम अनुसार 2 मार्च को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा तथा 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी। मतगणना संपन्न होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि नगर निगम रोहतक के मेयर व पार्षदों के लिए स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हॉल में नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। कलानौर नगर पालिका के चेयरमैन व सदस्यों के लिए कलानौर स्थित तहसील कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल होंगे। उन्होंने बताया कि रोहतक नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत को रिटर्निंग अधिकारी तथा निगम के सदस्यों के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए है। कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के लिए महम के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को निर्वाचन अधिकारी तथा कलानौर के नायब तहसीलदार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

रोहतक नगर निगम के सदस्यों के 2 मार्च को होने वाले आम चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए है। नगर निगम के वार्ड संख्या 9, 11, 21 व 22 के लिए रोहतक के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) आशीष कुमार, वार्ड संख्या 2, 4, 5 व 10 के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह, वार्ड संख्या 16, 19 व 20 के लिए महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन अधिकारी विपिन कुमार, वार्ड संख्या 6, 7, 8 व 18 के लिए यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता मनिंदर सिंह, वार्ड  संख्या 1, 3, 12 व 17 के लिए यमुना जल सेवाएं सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता बलराज चौहान तथा वार्ड  संख्या 13, 14 एवं 15 के लिए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सुखबीर सिंह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर निगम आयुक्त द्वारा रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव कार्य को सुचारू ढंग से चलाने के लिए चुनाव सामग्री व लॉजिस्टिक्स स्पॉट व स्टाफ इत्यादि उपलब्ध करवाया जाएगा।