फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स के यूजी व पीजी कोर्सेंज में दाखिले के लिए आवेदन 3 जुलाई तक
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में उपलब्ध स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सुमन दलाल ने बताया कि विभाग में 12वीं कक्षा उतीर्ण छात्राओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के तहत बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (ऑनर्स) पाठ्यक्रम में 50 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं पीजी पाठ्यक्रम मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में 30 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिले की इच्छुक छात्राएं 3 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
गौरतलब है कि फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स पाठ्यक्रम करने के पश्चात शारीरिक शिक्षा शिक्षक, प्रशिक्षक, एरोबिक्स, योग, पोषण विशेषज्ञ, प्राकृतिक चिकित्सा, खेल मनोविज्ञान, खेल पत्रकार, खेल आयोजक/प्रस्तुतकर्ता, फिटनेस प्रशिक्षक आदि क्षेत्रों में रोजगार की बेहतरीन संभावनाएं हैं। इन पाठ्यक्रमों की पात्रता, सीटों की संख्या, फीस समेत अन्य विस्तृत जानकारी बीपीएसएमवी वेबसाइट www.bpsmv.ac.in पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।