बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में रिक्त सदस्यों के पदों पर आवेदन 27 दिसंबर तकः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में रिक्त सदस्यों के पदों पर आवेदन 27 दिसंबर तकः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में रिक्त सदस्यों के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके तहत जिला रोहतक में बाल कल्याण समिति में दो सदस्यों के पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। दो पदों में से एक पद महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। इच्छुक आवेदक 27 दिसंबर 2024 को सायं 5 बजे तक स्थानीय जिला विकास भवन स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय के कमरा संख्या 4 में निर्धारित प्रपत्र में भरकर आवेदन जमा करवा सकते है।

उपायुक्त ने बताया कि आवेदक को अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर व सभी शैक्षणिक व अनुभव प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी होगी। आवेदक की पात्रता शर्तों में आवेदक स्नातक हो और उसकी आयु 35 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के विरुद्ध पोक्सो एक्ट व किशोर न्याय अधिनियम के तहत कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए।