एमए-म्यूजिक, एमए-हिन्दू स्टडीज सहित विभिन्न पीजी कोर्सेज़ में आवेदन 10 जुलाई तक
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2024-2025 में कुछ स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीजी पाठ्यक्रमों- एमए-म्यूजिक वोकल, एमए-म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल सितार, एमए-हिन्दू स्टडीज, एमएड, एमए-संस्कृत, एमएससी-स्टैटिसटिक्स, एमटीटीएम, एमएचएमसीटी में एडमिशन के लिए अब 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमटेक तथा एम. फार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि भी 10 जुलाई तक बढ़ाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता, सीटों की संख्या, फीस समेत अन्य विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।