जीजेयू की ईसी बैठक में छह शिक्षकों की नियुक्ति हुई कन्फर्म

चार शिक्षक वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत, आठ शिक्षकों को मिला अगला वेतनमान।

जीजेयू की ईसी बैठक में छह शिक्षकों की नियुक्ति हुई कन्फर्म

रोहतक, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की कार्यकारी परिषद की 100वीं बैठक कुलपति कार्यालय के कमेटी हाल में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने किया। बैठक में चार प्रोफेसर्स को करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त आठ शिक्षकों को करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत अगला वेतनमान दिया गया। गैर शिक्षक कर्मचारियों के नए पदों के सृजन के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिए स्वीकृति दी गई। इसके अतिरिक्त कई अन्य महत्वपूर्ण एजेंडे भी पारित किए गए।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि प्रो. योगेश चाबा, प्रो. देवेन्द्र कुमार, प्रो. संदीप आर्य तथा प्रो. हेम चन्द गर्ग को वरिष्ठ प्रोफसर के पद पर पदोन्नत किया गया। डा. अनिल खटक, डा. अंजू गुप्ता, डा. सुनील कुमार, डा. कृष्ण कुमार, डा. दीपक नांदल, डा. जयभगवान, डा. साक्षी ढींगड़ा व डा. सुमित कुमार को अगला वेतनमान देने का अनुमोदन किया गया।  इसके अतिरिक्त एचएसबी की डा. सुनीता रानी, डा. मणि श्रेष्ठ, डा. वंदना, डा. निधि तुरान, डा. मोनिका व फार्मास्युटिकल साइंसिज विभाग की डा. कविता बहमनी की नियुक्ति को कन्फर्म किया गया है। विवि में नए कोर्स शुरू किए गए हैं, जिससे गैर शिक्षक कर्मचारियों के पदों के सृजन की भी आवश्यकता है।  इसके लिए कार्यकारी परिषद ने प्रस्ताव पारित करके गैर शिक्षक कर्मचारियों के नए पदों के सृजन की स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बैठक में सेंटर फोर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) के तहत हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचकेसीएल) के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे 15 सर्टिफिकेट कोर्स भी अनुमोदित किए गए हैं। ये सभी कोर्स रोजगारपरक हैं, जिनमें हरियाणा स्टेट सर्टिफिकेट इन आइटी एप्लीकेशंस, हरियाणा स्टेट सर्टिफिकेट इन आइटी एडवांस्ड एप्लीकेशंस, सर्टिफिकेट कोर्स इन जावा, सर्टिफिकेट कोर्स इन पायथॅन, सर्टिफिकेट कोर्स इन पीएचपी, सर्टिफिकेट कोर्स इन डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम, सर्टिफिकेट कोर्स इन डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग सी एंड सी ++, सर्टिफिकेट कोर्स इन बैंकिंग, फायनैंशियल सर्विसिज एंड इंश्योरेंस, सर्टिफिकेट कोर्स इन एडवांस्ड टेली विद लेटेस्ट वर्सन ऑफ टेली प्राइम, सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजिटल फ्रीलांसिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन डाटा एंट्री एंड डाटा मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन एचटीएमएल विद सीएसएस तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन सी# शामिल हैं।  
बॉक्स-

सुबह के सत्र में शैक्षणिक परिषद की भी 63वीं बैठक हुई, जिसमें शैक्षणिक कोर्सों से संबंधित प्रस्ताव अनुमोदित किए गए।  दोनों ही बैठक ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से हुई। विवि तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के सभी अंडर ग्रेजुएट कोर्सिज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) लागू की जा चुकी है। एनईपी-2020 के तहत विभिन्न कोर्सों के पूल भी अनुमोदित किए गए हैं। संकायों के सिलेबस अनुमोदित किए गए हैं।  

कार्यकारी परिषद की बैठक में इंदिरा गांधी विवि मीरपुर के कुलपति प्रो. जे.पी. यादव, कुरुक्षेत्र विवि के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, प्रो. बी.बी. गोयल, प्रो. सुनीता मेहला, प्रो. संदीप तथा प्रो. विकास वर्मा, अधिष्ठाता प्रो. आशा गुप्ता, प्रो. संदीप आर्य, प्रो. सुमित्रा सिंह, प्राचार्य प्रो. विक्रमजीत सिंह, प्रो. पवित्र मोहन शर्मा तथा प्रो. प्रवीन कुमार व प्रो. डी.सी. भट्ट व चयनित सदस्य डा. मणि श्रेष्ठ व डा. सोमदत्त मौजूद रहे। वहीं, शैक्षणिक परिषद की बैठक में डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा, प्रो. पवन कुमार, प्रो. जगदीश कुमार, प्रो. संदीप राणा, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो. कमल दत्त, प्रो. विवेक कुमार तथा प्रो. सलीम सिद्दीकी व परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला व अन्य सदस्य मौजूद रहे।