शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला आयोजित

शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी । क्षेत्रीय निदेशालय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग मोहाली द्वारा स्थानीय तिलियार पर्यटन केंद्र में जिला स्तरीय शिक्षुता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता नगराधीश मुकुंद तंवर ने की। इस कार्यशाला में जिला में स्थित विभिन्न निजी उद्योगों एवं सरकारी कार्यालयों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सहायक निदेशक आरडीएसई संदीप कालिया ने शिक्षुता/एनएपीएस संबंधी बारीकियां को पीपीटी के माध्यम से आए हुए प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया। उपनिदेशक आरडीएसडीई मोहाली संदीप कुमार एनएटीएस के विषय में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। उद्योगों और सरकारी कार्यालयों से आए हुए प्रतिनिधियों को एनएपीएस प्रतिपूर्ति के एवं डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के विषय में बारीकी से बताया गया। मंच संचालन डॉ. संजय मुंडे व विजेंद्र कुमार ने किया। अंत में प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए गए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में औद्योगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा की ओर से अतिरिक्त निदेशक सुमित सहरावत, आरडीसी मोहाली से यशपाल गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।