एआरओ मतगणना के प्रबंध समय पर करें पूर्ण: रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-07 के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने जिला की चारों विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ लोकसभा आम चुनाव 2024 की 4 जून को प्रस्तावित मतगणना के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना के सभी प्रबंधों को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये।
स्थानीय कैंप कार्यालय में लोकसभा आम चुनाव 2024 की 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों की सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना के कार्य को धैर्य से निपटाये। मतगणना एजेंटों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाई जायेगी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतगणना एजेंटों को पहचान पत्र जारी किये जायेंगे। मतगणना एजेंटों के लिए पेयजल के भी प्रबंध किये जाये। उन्होंने कहा कि मतगणना एजेंट अपने साथ केवल फार्म 17-सी की कॉपी लेकर आ सकते है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की दूसरी वस्तु मतगणना केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के प्रत्येक राउंड की सही एंट्री करवाई जाये तथा इसकी जांच भी जाये।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त एवं कलानौर विधानसभा की सहायक रिटर्निंग अधिकारी वैशाली सिंह, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, महम विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी दलबीर फोगाट, रोहतक विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार, सांपला विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अंकित कुमार, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, निर्वाचन तहसीलदार हनुमान दास व प्रोग्रामर राजपाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।