फरार चल रहे उद्घोषित अपराधियों व जघन्य वारदातों में फरार चल रहे आरोपियों को करें गिरफ्तारः एसपी हिमांशु गर्ग

रोहतक पुलिस द्वारा अपराध गोष्ठी आयोजित।

फरार चल रहे उद्घोषित अपराधियों व जघन्य वारदातों में फरार चल रहे आरोपियों को करें गिरफ्तारः एसपी हिमांशु गर्ग

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी में सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी थाना व चौकी, प्रभारी सीआईए स्टाफ, कार्यालय पुलिस अधीक्षक के शाखा प्रभारी मौजूद रहे। गोष्ठी में अपराध की रोकथाम, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था आदि बारे विस्तार से चर्चा की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग  ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर कानून के अनुसार त्वरित कार्रवाई करें। प्रबंधक अफसर थाना में प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत के संबंध में शिकायतकर्ता से प्रतिक्रिया जरूर लें। महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधिकारी बिना किसी विलंब के तुरंत मौके पर पहुंचे। महिला व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को तुरंत दे। उन्होंने कहा कि पीड़ित शिकायतकर्ता को हर संभव सहायता दी जाए। बच्चों के गुम होने की सूचना मिलने पर तुरंत रिपोर्ट अंकित कर खोजबीन के हर संभव प्रयास किए जाए। आपराधिक मामलों के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच करे। कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ईमानदारी व सच्ची निष्ठा के साथ ड्यूटी करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संबंधित प्रभारी थाना जघन्य वारदातों को हल करने के लिए सीआईए स्टाफ व साइबर सेल की मदद लें तथा जल्द से जल्द मामलों को हल कर आरोपियों को गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा कि उद्घोषित अपराधियों की सूची तैयार कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। चोरी, लूट, डकैती, गृहभेदन आदि के मामलों को जल्द हल करें। वारदात हल करने के साथ-साथ पीड़ित का वाहन या अन्य चोरीशुदा सामान की रिकवरी पर भी फोकस किया जाए। अपराध को रोकने के लिए आदतन अपराधियों को शामिल जांच करे व पूर्व में गिरफ्तार हो चुके आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखे।

पुलिस व आमजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए समय-समय पर पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन थाना स्तर पर किया जाए। क्षेत्र की सामूहिक समस्याओं बारे निरंतर बैठकों का आयोजन करें व साइबर अपराध, नशे की रोकथाम बारे जागरूक करें। क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों को साथ लेकर समाज को जागरूक करने का प्रयास करें। अवैध शराब के सम्बंध में किसी भी प्रकार से तस्करी, अवैध फैक्ट्री, सार्वजनिक स्थान पर शराब का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर जुआ सट्टेबाजी करने वालों पर भी पुलिस सख्ती से पेश आएगी और क्षेत्र में नशीले पदार्थो की सप्लाई करने वालों पर नजर रखी जाएगी व कड़ी कार्रवाई की जाएगी।