दोआबा कालेज में कला उत्सव समागम आयोजित
जालन्धर, 8 अक्टूबर, 2024: दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा कला उत्सव समागम का आयोजन किया गया जिसमें श्री अरूण मित्तल-मैम्बर दोआबा कालेज मैनेजिंग कमेटी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र- डीन ईसीए, प्रो. के.के. यादव, प्रो. सोनिया कालरा, प्रो. सुरजीत कौर, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
मुख्य मेहमान अरूण मित्तल ने इस अवसर पर दोआबा कालेज के संस्थापकों के प्रति नमन करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु एकाग्रता के साथ हर क्षेत्र में कर्मठता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में सब कुछ कृतज्ञ होकर ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया ताकि वह विनम्र बनें ।
इस मौके पर विद्यार्थियों-कोमल ने लोक गीत, वंदना ने मनोरम नृत्य, अर्शदीप कौर ने धीयां दा मेला कविता, कशिष व टीम ने कोरियोग्रॉफी, विज्ञान ने ब्रेक डांस, तेजस व टीम ने समूह गान तथा कार्यक्रम के अंत में कालेज की लुड्डी टीम ने मनमोहक नृत्य पेश किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने अन्दर की कला को ऐसे बढ़िया मंचों पर बढ़िया तरीकों से प्रदर्शित करना चाहिए क्योंकि ऐसी गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेकर विद्यार्थियों की व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास होता है ।
इस मौके पर स्टूडैंट कांऊसिल-तेजस्वी दोआब की इंस्टालेशन सैरेमनी के अन्तर्गत तेजस को हैड बॉय, बिपाशा को हैड गर्ल, पिहु को सैक्रेटरी, सुखराज, प्रियंका और जसलीन को ज्वाईंट सैक्रेटरी चुना गया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व डॉ. अविनाश चन्द्र मुख्य मेहमान श्री अरूण मित्तल को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । प्रो. के.के. यादव ने वोट ऑफ थैंक्स दिया । मंच संचालन प्रो. साक्षी ने बखूबी किया।