आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने मीडिया क्षेत्र में लाया प्रतिमान बदलावः सुनित मुखर्जी
विद्यार्थियों को सुझाया स्वरोजगार तथा एंटरप्रेन्योरशिप का रास्ता।
रोहतक, गिरीश सैनी। मीडिया क्षेत्र सहित संबंधित क्षेत्रों में स्टार्टअप के बेहतरीन अवसर हैं। जरूरत है कि एंटरप्रेन्योरशिप में पदार्पण बारे विद्यार्थी अपनी सोच को उन्मुख करें। तदुपरांत, योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य की प्राप्ति करें। एमडीयू के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने एमडीयू इनक्यूबेशन सेंटर तथा यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में ये उद्गार व्यक्त किए।
स्टार्टअप ऑपर्च्युनिटीज इन मीडिया एंड रीसेंट डेवलपमेंटस इन मीडिया विषय पर सुनित मुखर्जी ने प्रेरणादायी व्याख्यान देते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग ने मीडिया में प्रतिमान बदलाव ला दिया है। ऐसे में मीडिया तथा मीडिया टूल्स के उपयोग से विद्यार्थी स्वरोजगार तथा एंटरप्रेन्योरशिप का रास्ता चुन सकते हैं।
सुनित मुखर्जी ने विभिन्न स्टार्टअप्स की जानकारी विद्यार्थियों से साझा की। सुनित मुखर्जी ने आइडिया जेनरेशन तथा क्रिएटिविटी पर विशेष बल दिया। इस कार्यक्रम की संयोजिका यूआईईटी में अंग्रेजी की सहायक प्रोफेसर डा. मंजीत कौर ने स्वागत भाषण दिया तथा सार संकलन किया। आभार प्रदर्शन प्रो. प्रभाकर कौशिक ने किया। इस दौरान इंजीनियर रविंद्र कुंडू सहित यूआईईटी के विद्यार्थी मौजूद रहे।