आधुनिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गेम चेंजर साबित होगाः प्रो. नसीब सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभागाध्यक्ष प्रो. नसीब सिंह गिल ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में बतौर मुख्य वक्ता व्याख्यान दिया।
इमर्जिंग ट्रेंड्स इन कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस विषयक इस एफडीपी प्रोग्राम में प्रो. नसीब सिंह गिल ने- कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट इन ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी विषय पर विशेष व्याख्यान देते हुए 21वीं सदी में टेक्नोलॉजी में आए नवीनतम बदलावों एवं आयामों बारे विस्तृत जानकारी दी। प्रो. नसीब सिंह गिल ने कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गेम चेंजर साबित होगा।
उन्होंने प्रतिभागियों से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आ रहे नवीनतम बदलावों से अपडेट रहने का आह्वान किया। प्रो. नसीब सिंह गिल ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।