निशुल्क शिविर में 24 विकलांगों को कृत्रिम अंग वितरित किए
रोहतक, गिरीश सैनी। हरिओम सेवा दल एवं एलपीएस. बोसार्ड द्वारा सेक्टर 4 में कृत्रिम अंग वितरण व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।
महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी के सानिध्य में समाजसेवी राजेश जैन, मेयर मनमोहन गोयल, युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर व डॉ. अनिल शर्मा ने समारोह का शुभारंभ किया। इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में स्त्री रोग, ब्रेस्ट कैंसर, विकलांगों को कृत्रिम अंग वितरण, हृदय जांच, शुगर एवं थायराइड जांच, नशा मुक्ति, नेत्र जांच, दंत जांच आदि की गई।
शिविर में 430 मरीजों की जांच की गई। इसके अलावा 26 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर की मैमोग्राफी की गई। शिविर में जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान 24 विकलांगों को कृत्रिम अंग, 6 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, चार को व्हीलचेयर, 54 व्यक्तियों को कान की मशीन और 112 व्यक्तियों को नजर के चश्मे वितरित किए गए। समिति द्वारा सभी अतिथियों को फूलों के बुके, मोती की माला, पटका व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मनोज बत्तरा, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, योगेश अरोड़ा, संजय खुराना, अश्विनी पाहवा, मोहन गोसाई, डॉ. दिनेश शर्मा, गुरमीत अरोड़ा, पूनम, आरती बब्बर सहित अन्य मौजूद रहे।