15 जरूरतमंदों को लगाए गए कृत्रिम अंग
आईडब्लयूसी ब्लूमिंग डेल ने चलाया कृत्रिम अंग दान अभियान।
रोहतक, गिरीश सैनी। इनर व्हील क्लब ब्लूमिंग डेल द्वारा जरूरतमंदों की भलाई के लिए बुधवार को एक कृत्रिम अंग दान अभियान चलाया गया। क्लब अध्यक्ष प्रीति बंसल ने बताया कि हिसार से आए चिकित्सकों की टीम ने 15 जरूरतमंद मरीजों को कृत्रिम शारीरिक अंग लगाए। इस अभियान में क्लब सदस्य डॉ सोनिका मान, नेहा विज और पायल विज ने विशेष योगदान दिया।
क्लब एडिटर ज्योति बंसल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य किसी भी कारणवश अपने अंग खो चुके दिव्यांगजन, जो अपने आप को समाज से अलग-थलग महसूस करते हैं, कृत्रिम अंगों के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना है। इस शिविर में जरूरतमंदों को विभिन्न कृत्रिम अंग जैसे हाथ, पैर और कैलीपर्स लगाए गए। इस मौके पर क्लब पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।