गीता जयंती महोत्सव में कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बांधा समां
रोहतक, गिरीश सैनी। गीता जयंती महोत्सव के जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की अनुबंधित सांस्कृतिक मंडली लीला सैनी एवं पार्टी के कलाकारों ने गीता के सार तथा हरियाणा की समृद्ध संस्कृति की झलक बिखेरती शानदार प्रस्तुतियां दी।
गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत स्वागत गीत से की गई। इसके उपरांत मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने अंगना में खेले है छोटा सा कान्हा की डांस ड्रामा प्रस्तुति से कृष्ण लीलाएं पेश की। पठानिया पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण एवं मोहग्रस्त अर्जुन का संवाद प्रस्तुत किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम द्वारा ईसा एंडी म्हारा हरियाणा की प्रस्तुति के माध्यम से हरियाणा के तीज-त्योहारों, खान-पान व रहन-सहन का चित्रण किया। स्वामी नित्यानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने तीन समूहों में गीता के श्लोकों का उच्चारण किया। जॉन वेस्ले स्कूल की छात्राओं ने श्याम आन बसो वृंदावन में, मेरी उम्र बीत गई गोकुल में गीत के माध्यम से शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। लीला सैनी एवं पार्टी की कलाकारों ने गीता पर आधारित एवं हरियाणा की समृद्ध संस्कृति की झलक बिखेरती शानदार प्रस्तुतियां दी।