फील्ड वर्क के तहत विद्यार्थियों ने बहु अकबरपुर गांव की विजिट की

फील्ड वर्क के तहत विद्यार्थियों ने बहु अकबरपुर गांव की विजिट की

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के एमए-समाजशास्त्र दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के दल ने रिसर्च मैथडोलॉजी कोर्स की रिसर्च प्रैक्टिस पूरी करने के लिए फील्ड वर्क के तहत बहु अकबरपुर गांव की विजिट की।

विभागाध्यक्ष प्रो. देसराज, प्रो. केएस सांगवान तथा प्रो. जितेन्द्र प्रसाद के दिशा-निर्देशन में विद्यार्थियों ने गांव की सामाजिक प्रणाली और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों बारे जाना। प्रो. देसराज ने ग्रामीण जीवन एवं दर्शन बारे विद्यार्थियों को रूबरू करवाया। उन्होंने बताया कि 22 मार्च तक चलने वाले इस फील्ड वर्क में विद्यार्थी सरकारी स्कीमों एवं ग्रामीण मुद्दों- घरेलू हिंसा, स्वयं सहायता समूह, विधवा पेंशन, बुढ़ापा पेंशन, मनरेगा, पीएम उज्ज्वला योजना, ड्रग एब्यूज आदि के ग्रामीण जीवन पर प्रभाव बारे स्टडी करेंगे।