स्वीप गतिविधियों के तहत सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की अनुबंधित भजन पार्टियां कर रही मतदाताओं को जागरूक
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता गतिविधियां जारी है। विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह की देखरेख में सूचना, संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अमले द्वारा निरंतर गीतों व भजनों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा मतदाताओं को मतदाता शपथ भी दिलाई जा रही है। विभाग की जिला स्तर पर अनुबंधित भजन पार्टियों बाबूलाल एंड भजन पार्टी, उषा रानी एंड भजन पार्टी, संजीत एंड भजन पार्टी तथा सुनील कुमार एंड भजन पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। भजन पार्टियों द्वारा काहनौर, ब्राह्मणवास, हुमायुपुर, सुनारिया कला, मसूदपुर, घिलौड़ कला, बखेता, बालंद, पिलाना, काहनी, कंसाला, रिटौली, कटेसरा, रिठाल, आसन, सुंडाना इत्यादि गांवों में मतदाताओं को जागरूक किया गया।