जैन तेरापंथ भवन में तपस्वी सम्मान समारोह आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय ग्रीन रोड स्थित जैन तेरापंथ भवन में तपस्वी नीलम जैन के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। साध्वी सुमनश्री के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में आचार्य महाश्रमण की शिष्या साध्वी ने कहा कि तप से ही हम आत्मा की शुद्ध कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में तेल, अठाई, मास खमण व वर्षी तप करने वाले धार्मिक श्रावक भगवान के निकट पहुंचते हैं और उनका तप आत्म शुद्धि के लिए सार्थक सिद्ध होता है।
इस दौरान महिला मंडल ने गीतिका व एक लघु नाटिका द्वारा सम्मान किया। महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर मंडल ,तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म व जैन तेरापंथ सभा ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया। सभा अध्यक्ष डॉ आरबी जैन व मंत्री संजय जैन ने बताया कि तप का कार्य जारी रहेगा और 16 सितंबर को भिक्षु तेरस पर धम जागरण होगा। 21 सितंबर को 108 धर्मप्रेमी बंधु सामूहिक सामायिक करेंगे।