रोहतक के सैनी बहुल इलाक़े में बतरा के लिये वोट की अपील की आशा हुड्डा ने
कांग्रेस सरकार आने पर होगा रोहतक शहर का नवनिर्माण: बीबी बतरा
रोहतक, गिरीश सैनी। विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि वर्षों से घोर उपेक्षा का शिकार रहे रोहतक का कांग्रेस शासन के दौरान उस समय जीर्णोद्धार किया था। अबकी बार कांग्रेस सरकार बनने पर शहर का नवनिर्माण करेंगे। बतरा ने भाजपा पर रोहतक शहर के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। बतरा स्थानीय प्रेम नगर चौक पर रविवार को ओबीसी समाज द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान सैनी समाज द्वारा कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा और कांग्रेस प्रत्याशी बतरा का पगड़ी भेंट कर अभिनंदन किया गया। आशा हुड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि रोहतक शहर की स्थापना में सैनी समाज का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने हुड्डा सरकार के दौरान सैनी समाज को विशेष स्थान व सम्मान मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे जात-पात की राजनीति नहीं करते, लेकिन कुछ लोग पिछले 10 वर्षों से भाई को भाई से लड़ाने का काम करते घूम रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जन से भारत भूषण बतरा को बहुमत से जीता कर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथ मज़बूत करने की अपील की।
बीबी बतरा ने कहा कि हुड्डा सरकार ने सैनी शिक्षण संस्थाओं को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि जो लोग पूरे हरियाणा में घूम-घूम कर कहते थे कि सारा विकास केवल हुड्डा सरकार में रोहतक का हुआ, अब कह रहे हैं कि रोहतक में कुछ नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग न मर्यादा जानते हैं, न नैतिकता। ऐसे लोग वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
बतरा ने कहा कि विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में वह हमेशा अपने शहर वासियों के बीच में उनके साथ खड़े रहे हैं। शहर के लिए चाहे गंदे पानी में खड़े होकर चंडीगढ़ अधिकारियों के साथ फोन पर लड़ाई लड़ी हो, या दूषित पेयजल के लिए प्रदर्शन करने की बात हो, वे कभी पीछे नहीं हटे। बतरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में रोहतक शहर को इतना पीछे धकेल दिया है कि अब दोबारा इस शहर के लिए जबरदस्त मेहनत करने की आवश्यकता है। कांग्रेस प्रत्याशी बतरा ने रोहतक शहर की खुशहाली व शहर के नवनिर्माण के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।