फोटोग्राफी में आशीष, थिएटर में दीपिका, फाइन आर्ट में सांवी व शगुन, लिटरेरी इवेंट में गर्विता ने मारी बाजी
हिंदू कॉलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की छात्र कल्याण परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाना है।
कार्यक्रम संचालिका डॉ अंजू देशवाल और डॉ रजनी कुमारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत नृत्य, गायन, नाटक, फोटोग्राफी, फाइन आर्ट एवं लिटरेरी आदि श्रेणियों में विद्यार्थियों ने अपना हुनर दिखाया। फोटोग्राफी में आशीष प्रथम व राहुल दूसरे, थिएटर में दीपिका प्रथम, रोहित दूसरे व नेहा तीसरे, फाइन आर्ट में सांवी व शगुन प्रथम, अंजू व कीर्ति दूसरे तथा उदित व अंजलि तीसरे स्थान पर रहे। लिटरेरी इवेंट में गर्विता प्रथम, राहुल व कोमल दूसरे और गरिमा तीसरे, नृत्य में देव कुमार प्रथम, छवि व पिंकी दूसरे और स्वाती व अंतिमा तीसरे, गायन में विशाल व नितिन प्रथम, हिमांशु व हेमंत दूसरे तथा जसप्रीत तीसरे स्थान पर रहे। मंच संचालन डॉ सनी कपूर व डॉ रीना कत्याल ने किया। इस दौरान सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।