विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता में आशु व साक्षी की टीम रही अव्वल

विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता में आशु व साक्षी की टीम रही अव्वल

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में विज्ञान संकाय के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि आज जीवन का हर पहलू विज्ञान से जुड़ा है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा रंगोली के माध्यम से विज्ञान को विभिन्न दृश्यों में दर्शाने की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में होने वाली ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इस प्रतियोगिता में आशु व साक्षी की टीम प्रथम रही। यश, लक्ष्य व हिमांशु तथा विधि व इशा की टीम दूसरे और वंशिका व हिमांशी तथा तानिया व यशिका की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका डॉ अंजू देशवाल, अनिला बठला एवं डॉ वंदना ने निभाई। मंच संचालन रितु ने किया। इस दौरान डॉ मनीष कुमार, डॉ सविता, प्रतिभा, ज्योति, स्वाति, मनीषा,संजीव व विक्रम मौजूद रहे। /2/9/2024