समाधान शिविर में मांग करने वाले दिव्यांगों को घर जाकर उपलब्ध करवाए जा रहे सहायक उपकरणः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
श्रीनगर कॉलोनी निवासी दिव्यांग को जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने घर जाकर भेंट की व्हीलचेयर।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशानुसार सोसायटी द्वारा समाधान शिविर में सहायक उपकरणों की मांग लेकर पहुंचने वाले दिव्यांगजन की सूची बनाकर उन्हें घर जाकर उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर में स्थानीय श्रीनगर कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय दिव्यांग सुमन के बारे में पता चला, जो मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। उपायुक्त के निर्देश पर सोसायटी द्वारा सुमन को घर जाकर व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने सोसायटी के सचिव को निर्देश जारी किए है कि वे ऐसे दिव्यांगजन को घर जाकर सहायक उपकरण उपलब्ध करवाएं। अब तक 10 से अधिक ऐसे दिव्यांग जनों की सूची समाधान शिविर के माध्यम से प्राप्त हुई है, जिन्हें रेडक्रॉस समिति की टीम ने घर जाकर उपकरण उपलब्ध करवाए हैं। जिला प्रशासन द्वारा 27 मार्च को सुन्दरपुर गांव में आयोजित किए जा रहे रात्रि ठहराव कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस द्वारा आंखों का जांच, स्वास्थ्य जांच व दिव्यांग पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनने के दौरान खरावड़ ग्राम पंचायत की पीने के पानी से संबंधित शिकायत के संदर्भ में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल तथा जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा अंबेडकर बस्ती में पेयजल आपूर्ति पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछवाने के प्रबंध भी किए जाए ताकि सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने लंबित इंतकाल से संबंधित शिकायत के संदर्भ में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतकर्ता का लंबित इंतकाल तुरंत दर्ज करवाए। उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण व अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रजनीश एवं महेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, काडा के कार्यकारी अभियंता अंशुल कादयान, यूएचबीवीएन के एसडीओ तवन सेढा, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, सहायक रोजगार अधिकारी मोनिका सिंह सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।