जागरुकता अभियान के समापन पर वृद्ध नागरिकों को दंत स्वास्थ्य के प्रति किया जागरुक

जागरुकता अभियान के समापन पर वृद्ध नागरिकों को दंत स्वास्थ्य के प्रति किया जागरुक

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि दांतों और मसूड़ों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। अगर हमारे दांत स्वस्थ नहीं रहेंगे तो पूरे स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 20 मार्च से 20 अप्रैल तक दंत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर दंत चिकित्सा शिविर आयोजित करके समाज के विभिन्न वर्गों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

 

सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में आमजन को मुख के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और मुख, दांतों व मसूड़ों से जुड़ी बीमारियों से बचाव व उपचार के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। सेक्टर 3 स्थित पॉलीक्लिनिक की दंत चिकित्सक डॉ पूर्णिमा अरोड़ा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर बच्चों, वृद्धों, महिलाओं व आमजन के मुख एवं दांतों की जांच की तथा मुख व दांतों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

अभियान के समापन अवसर पर सेक्टर-3 स्थित वरिष्ठ नागरिक क्लब में वृद्ध नागरिकों के लिए दन्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जागरूक किया गया। इस दौरान वृद्धों के दांतों की जांच की गई और डेंचर के रखरखाव बारे जानकारी दी गई। साथ ही सही टूथब्रश तथा टूथपेस्ट के चयन के बारे में बताया गया। उपस्थित वृद्ध जनों को टूथब्रश तथा टूथपेस्ट भी वितरित किए गए।