बाल उत्पीड़न और लिंग संवेदनशीलता के प्रति जागरूक किया

वीटीआई में सेमिनार आयोजित।

बाल उत्पीड़न और लिंग संवेदनशीलता के प्रति जागरूक किया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय वैश्य तकनीकी संस्थान में बुधवार को बाल उत्पीड़न और लिंग संवेदनशीलता पर आयोजित एक सेमिनार में विद्यार्थियों को लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव व अन्याय के प्रति जागरूक किया गया और अपने व्यवहार को बदलने के लिए प्रेरित किया गया।

 

बतौर मुख्य वक्ता, जिला बाल कल्याण एवं सुरक्षा विभाग कानूनी अधिकार संतोष और कुलविंदर कौर व निशा ने विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम संयोजक व टीपीओ राजन सरीन ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया। प्राचार्य संजीव गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज समानता के दौर में महिला पुरुष में भेदभाव समाज को पीछे की और खींचता है। /05/03