एमएसएमई विभाग द्वारा जागरूकता शिविर
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय एमएसएमई केंद्र के उप निदेशक विकास जांगड़ा की उपस्थिति में डीआरडीए हाल में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना और विभाग की अन्य स्कीमों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 100 प्रतिभागी मौजूद रहे।
विभाग के आईईओ राहुल तथा प्रदीप ने बताया कि व्यक्तिगत तौर पर पुरुष, महिला, किसान, उत्पादन संगठन, स्वयं सहायता समूह व सहकारी समिति ऋण योजनाओं का लाभ ले सकते हैं तथा बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान/ सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत खाद्य उद्योग जैसे बेकरी, आटा मिल, सरसों तेल मिल, मसाले, बिस्किट, टमाटर सॉस, चिप्स, अचार, मखाना आदि से संबंधित खाद्य पदार्थ बनाने व उत्पादन की यूनिट लगाने के लिए ऋण लिया जा सकता है। सरकार की ओर से सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ऋण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है।