विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर एमकेजेके में जागरूकता शिविर आयोजित

विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर एमकेजेके में जागरूकता शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर लिंग भेद, दहेज प्रथा, महिला हिंसा, नशाखोरी, भ्रूण हत्या आदि कुरीतियों को समाप्त करने के उद्देश्य से जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरपर्सन नीरजा कुलवंत कलसन तथा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी अनिल कौशिक के निर्देशानुसार मंगलवार को  महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में एक विशेष कानूनी जागरूकता व साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता ने बताया कि न्याय की परिभाषा को जिंदा रखने के लिए हर वर्ष 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य समाज के हर नागरिक को समान अधिकार प्रदान करना है। इस मौके पर छात्राओं को हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से प्रकाशित कानूनी पुस्तिका भी वितरित की गई।

इस दौरान प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब, छात्र कल्याण सेल की इंचार्ज  डॉ नीलम, लीगल लिटरेसी की इंचार्ज डॉ निशा, अधिवक्ता राजबीर कश्यप, पीएलवी साहिल, शिक्षक व छात्राएं मौजूद रही।