बीपीएसएमवी में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया

बीपीएसएमवी में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग एवं नशा विरोधी जागरूकता इकाई के संयुक्त तत्वाधान में कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आयोजित पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में लगभग 96 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कुलपति प्रो सुदेश ने इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को स्वयं को हर प्रकार के नशे से दूर रखना चाहिए और अपने आसपास भी लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो श्वेता हुड्डा ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए कहा कि नशा न केवल हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, इसलिए हमें इस बुराई से दूर रहना चाहिए।

इस दौरान समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ मंजू पंवार, कन्या गुरुकुल की प्राचार्या सुमिता सिंह एवं शिक्षिकाएं संतरा देवी, सुनीता शर्मा तथा छात्राएं मौजूद रही।