स्कूली विद्यार्थियों के लिए अवेयरनेस कम ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में -लेटेस्ट ट्रेंड्स इन इंजीनियरिंग विषय पर एक दिवसीय अवेयरनेस कम ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित की गई।
गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मदीना के शिक्षकों परीक्षा, सारिका व स्टाफ सदस्य निखिल की अगुवाई में स्कूली विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने इस दौरान प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में होने वाले रीसेंट डेवलपमेंट जैसे 3डी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सस्टेनेबल डेवलपमेंट आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जाना।
यूआईईटी की डॉ. गरिमा चोपड़ा व अन्नू ने स्कूली विद्यार्थियों को यूआईटी में पढ़ाए जाने वाले सभी कोर्सेज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके बाद डा. दीपक छाबड़ा ने विद्यार्थियों को इनक्यूबेशन सेंटर में 3डी प्रिंटिंग एवं विभिन्न स्टार्टअप स्कीम तथा प्रयोगों के बारे में बताया और संस्थान की प्रयोगशालाओं की विजिट करवाई। इस कार्यक्रम का समन्वयन डा. कविता हुड्डा व इंजीनियर खुशबू ने किया। इस दौरान निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह, प्रो. विनीत, प्रो. प्रभाकर कौशिक, डा. रविंद्र कुमार सहदेव, डा. मनजीत कौर, डा. राजेश, डॉ. गुरदयाल, डा. चंचल हुड्डा, डा. प्रीति, इंजीनियर रविंद्र कुंडू, डा. गरिमा चोपड़ा, इंजीनियर विश्वास, इंजीनियर मंजीत, इंजीनियर आशीष डाला और अन्नू आदि मौजूद रहे।