महिला छात्रावास- 3 में ड्रग्स एब्यूज पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास- 3 में ड्रग्स एब्यूज प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई ने इस कार्यक्रम के लिए छात्रावास प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि छात्रावास में इस प्रकार के प्रेरणादायी कार्यक्रम होते रहने चाहिए। कुलसचिव प्रो विनोद छोकर ने भी आयोजक टीम को बधाई दी।
चीफ वार्डन प्रो सुजाता सांघी और डिप्टी चीफ वार्डन विनीता माथुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बतौर मुख्य वक्ता डॉ संजय परमार ने ड्रग्स एब्यूज पर अपने संबोधन में छात्राओं को बताया कि नशा समाज के लिए ऐसा दीमक है जो समय से पहले ही जीवन को समाप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति न केवल अपने शरीर की हानि करता है, बल्कि अपने परिवार के साथ-साथ सामाजिक वातावरण को भी दूषित करता है। उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए हमें अपने जीवन शैली को सुचारू करना होगा। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास-3 की कोऑर्डिनेटर डॉ कल्पना ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन में छात्रावास-3 की वार्डन ज्योति मेहता का विशेष सहयोग रहा।