फसल अवशेष प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

फसल अवशेष प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में वाईआरसी, एनसीसी, एनएसएस इकाइयों एवं भूगोल विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के तहत विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कृषि विज्ञान केंद्र से कृषि वैज्ञानिक डॉ मीनाक्षी एवं डॉ जगत सिंह ने छात्राओं को बताया कि फसल अवशेषों को खेत की मिट्टी में ही मिलाए। उन्होंने पराली के यथा स्थान प्रबंधन के लिए उन्नत मशीनों की जानकारी भी दी। प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने छात्राओं को फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस जागरूकता अभियान के दौरान पोस्टर, स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर वाईआरसी काउंसलर डॉ दीपिका, डॉ अंशु, एनसीसी सीटीओ सुमन कुमारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया एवं भूगोल विभागाध्यक्ष नीरज, सीमा, प्रियंका आदि मौजूद रहे।