नशा मुक्त समाज विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नशा मुक्त समाज विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस इकाई के तत्वावधान में "नशा मुक्त समाज" विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने शिरकत की।

डॉ महाश्वेता ने कहा कि आजकल युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है। धूम्रपान, शराब के अलावा अन्य विभिन्न नशे भी समाज में अपने पैर फैला रहे हैं। नशे के कारण डिप्रेशन, हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि बीमारियां जकड़ लेती हैं। विद्यार्थियों मल्लिका, हिमांशी, नविता, वर्षा, कीर्ति आदि ने ड्रग्स एवं नशा फैलने के कारण, इसके दुष्प्रभाव एवं बचने के तरीकों पर विचार साझा किए। इस दौरान उपस्थित जन ने नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ली। इस मौके पर डॉ गीता रानी, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण एवं पूनम अत्री मौजूद रहे।