महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण के लिए जिला केंद्र के तहत लिंग संवेदीकरण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, डिजिटल साक्षरता, पोक्सो तथा जेजे एक्ट से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उप सिविल सर्जन डॉ. सोनिया ने स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 13 वर्ष तक के बच्चों को व्यक्तिगत सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने खान-पान का विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया। एनजीओ से नरेन्द्र ने घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी। इस बारे उन्होंने डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई।
बाल संरक्षण अधिकारी करमिंदर कौर ने बाल विवाह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है। पूनम ने पोक्सो तथा जेजे एक्ट के तहत बाल उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेन्द्रा, डिम्पल, गायत्री, निर्मला, मंजू रानी, सविता व आंगनबाड़ी वर्करों ने भाग लिया।