अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने भारत में साक्षरता आंदोलन के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला। सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस आयोजन की पृष्ठभूमि तथा इसके विविध पहलुओं की जानकारी दी। सहायक प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार ने व्यक्तिगत संस्मरण साझा कर साक्षरता की व्यक्ति के जीवन में उपयोगिता को रेखांकित किया।

विभाग में इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विद्यार्थियों को प्रेरणादायक फिल्म तारे जमीन पर भी दिखाई गई जो कि सृजनात्मक शिक्षा तथा व्यक्तिगत शैक्षणिक विकल्प के महत्व को रेखांकित कर करती है। विद्यार्थियों ने रुचिपूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभागिता की। समन्वय एवं मंच संचालन प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने किया।