भारतीय संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित किए जा रहे है जागरूकता कार्यक्रम: विकास एवं पंचायत मंत्री पंवार
हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के विकास एवं पंचायत, खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा भारतीय संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में देशभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ताकि जन-जन तक संविधान के बारे में जानकारी पहुंचाई जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को मान-सम्मान देने के लिए इनसे जुड़े पांच स्थानों को विकसित किया है।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन में हरियाणा से संविधान सभा के 7 सदस्यों स्वर्गीय कैप्टन रंजीत सिंह, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पंडित ठाकुरदास भार्गव, स्वर्गीय राव बहादुर चौधरी सूरजमल, स्वतंत्रता सेनानी स्व. पंडित श्रीराम शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मास्टर नंद लाल, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चौ. रणबीर सिंह हुड्डा व स्वर्गीय देशबंधु गुप्ता (रतीराम गुप्ता) को नमन करते हुए कहा कि इन सदस्यों ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी देश बिना संविधान के नहीं चल सकता। आप सबको पता है कि 26 नवंबर 1949 के दिन देश की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था। यही वह दिन था जब संविधान बनकर तैयार हुआ। सरकार द्वारा हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद देश के नागरिकों में कानून के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ाना है। कार्यक्रम में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा संविधान पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। विकास एवं पंचायत मंत्री ने जिला में भारतीय संविधान पर आधारित आयोजित करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने विकास एवं पंचायत मंत्री को स्मृतिचिन्ह, शॉल व संविधान की प्रस्तावना भेंट कर सम्मानित किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करौंथा के विद्यार्थियों आदित्य, उत्तम व आशीष की टीम प्रथम, द्वितीय स्थान पर स्थानीय गांधी नगर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों आंचल,प्रीति व सपना की टीम तथा तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय करौंथा के विद्यार्थियों अश्वनी, कृष और विपिन की टीम रही। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर मिनल, दूसरे स्थान पर सुनैना तथा तीसरे स्थान पर पूजा, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर विपिन, दूसरे स्थान पर कृष तथा तीसरे स्थान पर सुनैना रही। निबंध प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अश्वनी, दूसरे स्थान पर पूजा व तीसरे स्थान पर हर्ष रहे। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार द्वारा सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।स्थानीय सिंचाई विश्राम गृह में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।