लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध किया जागरूक
पोस्टर मेकिंग में कनिका, स्लोगन लेखन में प्रियंका प्रथम।
हिसार, गिरीश सैनी। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के महिला सेल द्वारा महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने और महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यूजीसी की पहल के हिस्से के रूप में 'लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन' पर जागरूकता अभियान चलाया गया। महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 25 नवंबर से शुरू हुआ यह अभियान मानवाधिकार दिवस पर 10 दिसंबर को सम्पन्न होगा। महिला सेल द्वारा सोमवार को यूटीडी के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने आयोजन के लिए महिला सेल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के अभियान विद्यार्थियों को समावेश और विविधता की संस्कृति के बारे में जागरूक करके लैंगिक समानता हासिल करने में काफी मदद करते हैं।
निर्णायक की भूमिका प्रो. हिमानी शर्मा, डॉ. गीतू धवन व डॉ. साक्षी जैन ने निभाई। महिला सेल की अध्यक्षा प्रो. दीपा मंगला ने बताया कि पोस्टर मेकिंग में कनिका प्रथम, पलक दूसरे व आरती तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका पहले व मनीषा दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम संचालन डॉ. तरूणा गेरा व डॉ. सुनीता ने किया।