एनएसएस शिविर के दूसरे दिन निकाली नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला में जारी सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन वीरवार को स्वयंसेवकों ने अरुण दहिया के नेतृत्व में मेडिटेशन का अभ्यास किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को एकाग्रता से काम करने की विधि सिखाई।
दोपहरकालीन सत्र में एनएसएस अवॉर्डी सीआरए कॉलेज सोनीपत से रामनिवास ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्य व कार्यक्षेत्र से अवगत कराया। स्वयंसेवकों ने खेड़ी सांपला में नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली और लोगों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। सायंकालीन सत्र में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक लठवाल के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवकों ने पार्क में लगे पौधों की देखरेख की और विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में भाग लिया।