एमडीयू परिसर में एनीमिया और कुपोषण बारे जागरूकता रैली निकाली

एमडीयू परिसर में एनीमिया और कुपोषण बारे जागरूकता रैली निकाली

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज तथा फार्मेसी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विवि परिसर में एनीमिया और कुपोषण बारे जागरूकता रैली निकाली गई।


इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज के निदेशक प्रो. मुनीष गर्ग ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 7-8 अप्रैल को विद्यार्थियों में एनीमिया और कुपोषण से निपटने के लिए एमडीयू एक व्यापक अभियान शुरू करने जा रहा है। ‘एनीमिया मुक्त, पोषण युक्त कैंपस अभियान’ नामक यह अभियान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की थीम, ‘स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य’ के अनुरूप है, जो निवारक स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के महत्व को रेखांकित करता है।

 

इस अभियान की कड़ी में एनीमिया और कुपोषण बारे निकाली गई जागरूकता रैली में प्रो. मुनीष गर्ग तथा फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक कौशिक की अगुवाई में यूआईपीएचएस और फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के विद्यार्थियों ने एनीमिया की रोकथाम, संतुलित पोषण और स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों के महत्व पर जोर देने के लिए बैनर, पोस्टर और नारे लेकर सक्रिय रूप से भाग लिया। रैली के दौरान इंटरेक्टिव सत्रों और मौके पर चर्चा के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने साथियों को आहार की आदतों, आयरन और आवश्यक पोषक तत्वों की भूमिका और नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता के बारे में सार्थक बातचीत में शामिल किया और उन्हें अपने स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।