लैंगिक संवेदीकरण को लेकर निकाली जागरूकता रैली

लैंगिक संवेदीकरण को लेकर निकाली जागरूकता रैली

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर आयोजित जागरूकता रैली को डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने बतौर मुख्यातिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रो. मान ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को जीवन में एक बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लिंग संवेदीकरण को महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यार्थियों से इस बारे समाज में जागरूकता की अलख जगाने का आह्वान किया।
शिक्षा विभाग से प्रारंभ यह जागरूकता रैली एमडीयू के विभिन्न विभागों, प्रशासनिक भवन से होते हुए गेट नंबर दो पर संपन्न हुई। इस दौरान शिक्षा विभागाध्यक्षा डा. नीरू राठी, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. कुलताज सिंह, प्रो. जितेन्द्र, डा. माधुरी हुड्डा, डा. उमेन्द्र मलिक, डा. वनीता रोज समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। इस रैली में एमडीयू के शिक्षा विभाग, सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, गौड़ ब्राह्मण कालेज ऑफ एजुकेशन, वैश्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन तथा राष्ट्रीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने भाग लिया।