दिव्यांगजन को सशक्त करने का संदेश देते हुए निकाली जागरूकता रैली

दिव्यांगजन को सशक्त करने का संदेश देते हुए निकाली जागरूकता रैली

रोहतक, गिरीश सैनी। दिव्यांगजन को समावेशी समाज देने, उनको सशक्त करने का संदेश मुखरित करते हुए एमडीयू में सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। सीडीएस के विद्यार्थियों ने समाज में दिव्यांगजन को सम्मान का स्थान देने संबंधित संदेश युक्त नुक्कड़ नाटक का मंचन विवि परिसर में किया।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने एमडीयू परिसर में क्रांति चौक से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीन व रजिस्ट्रार ने टीम सीडीएस को इस पहल के लिए बधाई दी तथा सामुदायिक-सामाजिक जागरूकता के प्रयासों को सराहा।

टीम सीडीएस के विद्यार्थियों ने दिव्यांगजन सम्मान एवं सशक्तिकरण का सकारात्मक संदेश देते हुए एमडीयू परिसर में विवि सचिवालय, डैफेटेरिया, पुस्तकालय, डीडीई भवन आदि स्थानों पर नाट्य प्रस्तुति दी। सीडीएस के प्रमुख परामर्शदाता प्रो. राधेश्याम, प्रभारी-प्राध्यापिका सीडीएस डा. प्रतिमा रंगा, उप निदेशक कपिल मल्होत्रा तथा अन्य इंस्ट्रक्टर के मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम संचालित किया गया। विधि विभाग के डा. योगेन्द्र सिंह तथा पीआरओ पंकज नैन इस दौरान मौजूद रहे।