डिजिटल इंडिया थीम पर गांव माडौदी में जागरूकता रैली निकाली

डिजिटल इंडिया थीम पर गांव माडौदी में जागरूकता रैली निकाली

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की चारों एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत विवि द्वारा गोद लिए हुए गांव माडौदी में हुई।


एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. अंजू पंवार, डॉ. एकता रानी, डॉ. जितेंद्र राठी, डॉ. गुरदयाल सिंह तथा स्वयंसेवकों ने गांव माडौदी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को डिजिटलाइजेशन का महत्व समझाया और उन्हें स्वयं डिजिटल बनने से लेकर समस्त भारत को डिजिटल बनाने के लिए प्रेरित किया। सभी स्वयंसेवकों ने स्कूल के बच्चों के साथ डिजिटल भारत पर समूह संवाद किया।

 

इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य इंदुबाला व अध्यापकों राजेश, सुरेंद्र सिंह, संजय राठी, प्रमिला और नीतू सहित एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयंसेवकों ने पौधारोपण कर आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया और बच्चों ने भी पौधों का बखूबी ध्यान रखने की जिम्मेदारी ली। तत्पश्चात डिजिटल इंडिया थीम पर गांव में डिजिटल इंडिया, सशक्त युवा और तकनीक से प्रगति, देश की समृद्धि के  उद्घोष के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।