नेत्रदान पखवाड़े के तहत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता सेमिनार आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नेत्रदान पखवाड़े के तहत सोमवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता सेमिनार आयोजित किए गए। पूर्व मुख्य नेत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश शर्मा की अगुवाई में टीम ने सैनी डिग्री कॉलेज, शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आईबी स्कूल, पठानिया इंटरनेशनल स्कूल व गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज, ब्राह्मणवास में सेमिनार में विद्यार्थियों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान नेत्रदान की शपथ भी दिलाई गई।
विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि मृत्यु के 6 घंटे के अंदर-अंदर नेत्रों की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने नेत्र प्रत्यारोपण की जरूरत तथा नेत्रदान कैसे, कहां किया जा सकता है आदि की जानकारी भी दी। इस मौके पर सैनी शिक्षण संस्थाओं के प्रधान धर्म सिंह दहिया, डॉ राजेश सैनी, मोतीराम सैनी, शिक्षा भारती स्कूल के प्राचार्य डॉ संजय सोनी, आईबी स्कूल की प्राचार्य दीपशिखा शर्मा, पठानिया इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अंशुल पठानिया, गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य सुनील शर्मा, प्रो संजय अत्री, डॉ संतोष सहित शिक्षक, अन्य स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।